मेरठ, नवम्बर 16 -- हस्तिनापुर। नगर स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद एवं कौशल विकास पाठ्यक्रम के तत्वाधान में एक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो विनीता राठी एवं योग प्रशिक्षक विनय योगी ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनोज आर्य ने योग की विस्तृत भूमिका एवं सैद्धांतिक पक्ष प्रस्तुत किया। आचार्य विनय योगी ने योग की शक्ति और सामर्थ्य का विस्तार से बताते हुए कहा कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि जीवन को संतुलित और पूर्ण बनाने की एक समग्र पद्धति है। प्राचार्य प्रो विनीता राठी ने कहा कि योग से जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आता है। इस अवसर पर संजीव यादव, रेनू जैन, समता तोमर, विजयवीर सिंह , मनोज आर्य, दिशांत सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...