देवघर, सितम्बर 3 -- देवघर। स्थानीय जैन मंदिर प्रांगण में जैन समाज द्वारा दशलक्षण महापर्व मनाया जा रहा है। महापर्व के छठे दिन उत्तम संयम धर्म का पूजन किया गया। इस दौरान प्रथम अभिषेक व शांतिधारा सुरेश जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन, वैभव जैन ने किया। उसके बाद आरती,सामूहिक पूजन,भगवान शीतलनाथ और पंचबालयति पूजन, स्वयंभू पाठ दशलक्षण पूजन एवं उत्तम संयम धर्म की पूजन हुई। अपराह्न 4 बजे से सुगंध दशमी का धूप खेपायन का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद आरती, फैंसी ड्रेस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। उसके बाद शास्त्र वाचन किया गया, जिसमें पंडित ज्ञानचंद्र जैन ने उत्तम संयम धर्म के बारे में समाज के लोगों को विस्तार से बताते हुए कहा कि मनुष्य प्राणी के पांच ऑर्गन (इंद्रियां) होती हैं। जिसमें स्पर्शन, रसना, घ्राण, चक्षु और कर्ण शामिल है। इन पांचों इन्द्रियों पर नियंत्रण...