मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवानपुर सेवा केंद्र भवानीनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निर्देशन में रविवार को शिवरात्रि महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों भाई-बहनों ने भाग लिया और परमात्मा शिव के दिव्य ज्ञान से अपने जीवन को नई दिशा देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बीके सीता ने कहा कि आध्यात्मिकता ही सफलता की कुंजी है। भगवानपुर केंद्र की संचालिका बीके मीरा ने सभी को राजयोग की अनुभूति कराई और बताया कि योग से हम अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित कर सकते हैं। यह हमें आत्मबल प्रदान करता है और हमारी सोच को श्रेष्ठता की ओर ले जाता है। बीके लक्ष्मी ने भी राजयोग के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि यह आत्मा और परमात्मा के मिलन का दिव्य मार्ग है, जिस...