रिषिकेष, अक्टूबर 4 -- एडीजे प्रथम कुंवर अमरिंदर सिंह ने कहा कि नशा ऐसा घुन है जो सेवन करने वाले सहित परिवार के अन्य सदस्यों के जीवन को भी खोखला कर देता है। चंद घंटों का झूठा सुकून पूरी जिंदगी का चैन छीनने की वजह बन जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ एडीजे प्रथम कुंवर अमरिंदर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। देश और समाज की तरक्की युवा कंधों पर है। लिहाजा, नई पीढ़ी से अपील है कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि से दूरी बनाएं। इसी में व्यक्ति, परिवार, समाज और देश की उन्नति निहित है। इसके बाद तहसील परिसर से रैली निकली, जो तहसील चौक, इंद्रमणि बडोनी चौक होते हुए देहरादून रोड स्थित दुर्गा मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में न्यायिक सेवा अफसरों...