जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- एलबीएसएम कॉलेज में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का शनिवार को समापन हो गया। अंतिम दिन टेक्निकल सत्र में रिसोर्स पर्सन के रूप में मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया के पूर्व कुलपति डॉ. नंदजी कुमार ने प्रॉस्पेक्टस एंड चैलेंजेज ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टू विकसित भारत-2047 विषय पर वक्तव्य दिया। डॉ. नंदजी कुमार ने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में एआई अब प्रवेश कर चुका है। यह एक सशक्त और संभावनाशील तकनीक है, जिससे भारत को कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं। भारत 2047 में अपनी स्वतंत्रता का 100वां साल मना रहा होगा और तबतक भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बन सकता है। इसके लिए नई पीढ़ी को आगे आकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग सीखने और उसके प्रसार में भागीदारी करनी होगी। उन्होंने एआई चैटबोट और...