मधेपुरा, जून 22 -- शंकरपुर। प्रखंड के बैहरारी में स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में पतंजली युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में योग शिविर लगाया गया। युवा प्रभारी उपेन्द्र कुमार योगी के नेतृत्व में एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम के तहत आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया गया। युवा प्रभारी उपेन्द्र योगी ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास के दौरान ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन, कटिचालन ग्रीवासन मकरासन, सलभासन, मंडुकआसन, कपालभाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, उदगीत आदि योग कराये गए। योगाभ्यास उपेन्द्र योगी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति का अमूल्य धरोहर है। योग शरीर, मन, आहार, कर्म, आत्म संयम और मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। उन्होंने कहा कि जीवन के उन्नति का मार्ग योग है। बेहतर स्वास्थ्य और तनाव मुक्त जीवन के लिए सभी को अपने दिनचर्या म...