देहरादून, दिसम्बर 17 -- टीएचडीसी में श्रीमदभागवत महापुराण कथा कलश यात्रा के साथ शुरू देहरादून। देहराखास टीएचडीसी कालोनी में बुधवार को श्रीमद्भागवत महापुराण कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा काली मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए सुरकण्ठा मंदिर तक पहुंची। वस्त्र और सिर पर कलश लिए हुए महिलाएँ कतारबद्ध रूप से कथा स्थल तक पहुँचीं। इस दौरान कथा वाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने जीवन की सार्थकता पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि "मनुष्य जीवन का उद्देश्य केवल उपभोग करना नहीं, बल्कि इसे उपयोगी बनाकर जीना है। जैसे वृक्ष अपने अंकुर, पल्लव, पुष्प और फल केवल परमार्थ के लिए देता है, वैसे ही हमें अपने कर्म परहित की भावना से करने चाहिए। यदि आपकी अनुपस्थिति दूसरों में रिक्तता का अनुभव कराए तो आपका जीवन उपयोगी है। जीवन को केवल उपभ...