अयोध्या, नवम्बर 28 -- अयोध्या। श्रीसीताराम विवाहोत्सव के उपलक्ष्य में यहां चल रहे तीन दिवसीय रामायण मेला का शुक्रवार को समापन हो गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि रामायण मेला वस्तुत: भगवान राम के द्वारा स्थापित मानव मूल्यों के प्रति जनसाधारण को प्रेरित करने के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम ने समाज के समक्ष जीवनादर्शों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की परिवार से लेकर समाज तक अलग-अलग भूमिका होती है। हम अपनी भूमिका का यदि अच्छे ढंग से निर्वाह करें तो सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। रामायण सभी समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करता है। इसके पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महापौर त्रिपाठी का स्वागत समिति के पदाधिकारियों कमलेश सिंह,सूर्य नारायण सिंह, नंदकुमार मिश्र, शि...