प्रयागराज, मई 3 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) के सर सुंदर लाल छात्रावास (एसएसएल) के अकादमिक उन्नयन और छात्रावास में परस्पर संवाद को कायम रखने के लिए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अनोखी पहल पर 'अपनों के साथ, सपनों की बात संवाद शृंखला का शनिवार को आयोजन किया गया। यात्री कर अधिकारी व 1996 बैच के स्वर्ण पदक पाने वाले पुरा छात्र रणवीर सिंह चौहान ने छात्रावास के पुस्तकालय को किताबें भेंट कीं। उन्होंने बाबू शिवकुमार सिंह की पुण्य स्मृति में छात्रावास के पुस्तकालय को समृद्ध करने का आश्वासन दिया। अपर शासकीय अधिवक्ता सुरेश बहादुर सिंह ने छात्रावास की स्पोर्ट्स कमेटी को खेलकूद का सामान भेंट किया। वक्ता रणवीर सिंह चौहान ने यथासंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने सड़क परिवहन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति छात्रों को जागरूक रहने और नशा मु...