दरभंगा, मई 19 -- दरभंगा। महात्मा गांधी कॉलेज में सोमवार को रक्त जांच शिविर लगाया गया। इसमें चार दर्जन से अधिक कॉलेज कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं का शुगर, कोलेस्ट्रॉल एवं थायराइड आदि की जांच की गई। शिविर का आयोजन कॉलेज के स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ. रोहिणी कुमारी, एनएसएस प्रभारी डॉ. अविनाश कुमार एवं प्रधानाचार्य डॉ. राधाकृष्ण प्रसाद की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वस्थ शरीर-तनावमुक्त जीवन (आरोग्य जागरूकता) विषय पर संगोष्ठी भी हुई। वक्ताओं ने स्वस्थ जीवन के लाभकारी स्वरूपों की विशेष व्याख्या की तथा बताया कि स्वस्थ जीवन स्वस्थ मन का आधार है एवं स्वस्थ मन से ही व्यक्ति सुख प्राप्त करता है। पहला सुख निरोगी काया पर बल देते हुए वक्ताओं ने स्वास्थ को जीवन की खुशहाली का आधार बताया। साथ ही सकारात्मक सोच, शुद्ध भोजन एवं समय पर आहार, प्राणायाम ए...