प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर। बॉलीवुड में कभी राज करने वाली अभिनेत्री जूही चावला ने मंगलवार को संगम स्नान किया। स्नान के बाद जूही ने महाकुम्भ में आना जीवन का एक खूबसूरत अनुभूव है। महाकुम्भ की खूबसूरती से अभिभूत जूही चावला ने एक साक्षात्कार में कहा कि सुबह सात साढ़े सात बजे महाकुम्भ में पहुंचे। सूरज उग गया था, ठंडी-ठंडी धूप थी। सुंदर पानी और इतने सारे लोग, इतनी श्रद्धा के साथ सब स्नान कर रहे हैं। हम स्नान करने गए, संगम का जल शीतल था। इसमें स्नान कर बहुत मजा आया। संगम से हटने का मन ही नहीं हो रहा था। मैं चाह रही थी, वहीं रह जाऊं। महाकुम्भ में अच्छी व्यवस्था के लिए जूही ने पुलिस को धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...