पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- पीलीभीत। अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान-नाइलेट की ओर से शहर के एक होटल में मेगा जॉब फेयर-2025 एवं इंडिया एआई इम्पैक्ट वर्कशाप का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में युवा-युवतियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार देने के लिए आई कंपनियों ने युवा-युवतियों का साक्षात्कार लेकर चयनित किया। इंडिया एआई के प्रयोग और कॅरियर की संभावनाओं के बारे में बताया गया। मेगा जॉब फेयर-2025 एवं इंडिया एआई इम्पैक्ट वर्कशाप का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नाइलेट गोरखपुर के निदेशक डॉ.डीके मिश्र ने नाइलेट संस्था से संचालित होने वाले रोजगारपरक कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज तकनीकी का युग है। हम सभी को टेक्नोलाजी के साथ चलकर आगे बढ़ना चाहिए। युव...