रिषिकेष, अक्टूबर 1 -- हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विवि की ओर से बुधवार को ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विवि से संबंद्ध विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के परिणाम दो दिन बाद घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि योग केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि जीवन का दर्शन है। विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन और उत्साह के साथ ग्रुप और सिंगल आसनों में प्रदर्शन किया, वह प्रशंसनीय है। मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी विवि का नाम रोशन करेंगे। एचएनबी विवि के सहायक निदेशक डॉ. मोहित सिंह बिष्ट ने कहा कि योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने से ही युवा आत्मबल, एकाग्रता और सफलता प्राप...