भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति तनाव में है। वह जीवन के मूल उद्देश्यों को भूलता जा रहा है। झझांवतों से निजात दिलाने को जीवन का आधार, गीता का सार विषय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त बातें सोमवार को शहर के रजपुरा स्थित ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विश्व शांति भवन में बीके विजय लक्ष्मी दीदी ने पत्रकारों से वार्ता में जानकारी दी। कहा कि शहर के रजपुरा-इंद्रामिल बाईपास स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में सात से नौ नवंबर तक प्रतिदिन साढ़े चार से सात बजे तक कार्यक्रम होगा। जिसमें मुख्य वक्ता राजयोगिनी बीके उषा दीदी (माउंट आबू, राजस्थान) होंगी। इस दौरान गीता के गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों को सरल और व्यावहारिक जीवन में लागू करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया जाएगा। बताया कि कालीन निर्यातकों के लिए विशेष सत्...