बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय,निज संवाददाता। एलआईसी मंडल कार्यालय की ओर से शनिवार को रिफाइनरी टाउनशिप के मैदान में 15-15 ओवर के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जीवन अक्षय की टीम ने जीवन उत्सव की टीम को 43 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। भारतीय जीवन बीमा निगम, बेगूसराय मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक गुरुचरण मुखी के द्वारा इमर्जिंग कप वीनर्स का खिताब विजेता बेगूसराय शाखा की टीम को प्रदान किया गया। शाखा टीम की ओर से सतपाल शर्मा को 80 रनों की शानदार पारी के लिए मेन आफ द मैच घोषित किया गया। मौके पर मार्केटिंग मैनेजर अनिल कुमार सिंह, बेगूसराय शाखा के चीफ मैनेजर नरेश चन्द्र, अनिल कुमार मेहता, पवन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, सीएलआईए मैनेजर श्रवण कुमार शर्मा, एबीएम मुकेश कुमार, डीके पासवान, प्रीत ठाकुर, रोशन कुमार, पंकज कुमार, चतुर्भुज पोद्दार,...