महाराजगंज, अगस्त 6 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही उच्च प्राथमिक विद्यालय के नजदीक चौराहे पर जीरो वेंट्स कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ-सफाई की गई। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। बीओपी हरदीडाली के इंस्पेक्टर अभिनेष कुमार ने बताया कि जीरो वेंट्स कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों के साथ मिलकर कैथवलिया ऊर्फ बरगदही प्राथमिक विद्यालय के नजदीक चौराहे पर साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और पर्यावरणीय संबंधित जानकारी दी गई। प्लास्टिक से परहेज करने की सलाह दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक चंदन सिंह, रघुनाथ प्रसाद, रमेश प्रसाद व सुरेन्द्र यादव समेत बच्चे, ग्रामीण व एसएसबी के जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...