रामपुर, नवम्बर 19 -- रामपुर। शहजादनगर जीरो प्वाइंट पर बुधवार को किराने का सामान लेकर जा रहा ई-रिक्शा पलट गया। इससे यहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सामान भरा हुआ था। इस वजह से पुल पर चढ़ते समय ई-रिक्शा पलट गया। आसपड़ोस के लोगों की मदद से ई-रिक्शा को उठाया गया और उसमें सामान भरा गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि ई-रिक्शा चालक के चोट नहीं आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...