सीतामढ़ी, मई 28 -- चोरौत। कन्या स्कूल के सभागार में सोमवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत, प्रशिक्षु बीडीओ आयुष कुमार,बीएओ विनोद राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी राजनाथ गुप्ता तथा बीएओ विनोद राय ने शिविर मे उपस्थित किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती से आय दुगुनी होने तथा जीरो टीलेज मशीन से बुआई करने,श्री विधी से धान प्रत्यक्षण,पैडी ट्रांसप्लांटर, तनाव रोधी धान की खेती व खरपतवार के लिए नाशी का प्रयोग करने आदि की जानकारी कार्यशाला में दी। किसानों को धान लगाने से पूर्व खेतो मे मूंग एवं ढैचा का प्रयोग करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...