जामताड़ा, दिसम्बर 15 -- जीरो एफआईआर के आधार पर करमाटांड़ थाना में दो आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज जामताड़ा,प्रतिनिधि। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जीआरपी में दर्ज जीरो एफआईआर के आधार पर 13 दिसंबर को जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना में मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में करमाटांड़ थाना कांड संख्या 119/25 के अंतर्गत धारा 146/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर,शीतलपुर गांव निवासी मो सद्दाम अंसारी एवं मुबारक अंसारी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के अनुसार 17 अगस्त 2025 को ट्रेन संख्या-13351 अप धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस में विशेष जांच अभियान के दौरान आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीम ने दो नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया था। जांच में सामने आया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र ...