भागलपुर, दिसम्बर 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को जीरोमाइल चौक से सबौर तक भीषण जाम लगा। सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक और शाम में भी लोग जाम में फंसे रहे। सड़क के बीच मिट्टी के ढेर रखे होने और कई जगहों पर सड़क के किनारे मिट्टी भरा नहीं होने की वजह से वाहनों को गुजरने में काफी परेशानी हो रही थी। भारी वाहनों और खासकर फ्लाई ऐश के वाहनों की वजह से धूल इतनी ज्यादा थी कि दो पहिया वाहनों के लिए परेशानी बढ़ गई थी। वाहन चालकों को जीरोमाइल चौक से सबौर तक जाने में डेढ़ घंटे तक का समय लग रहा था। काफी संख्या में चार पहिया और भारी वाहन भी जाम में फंसे दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...