भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर से सबौर जाने वाली सड़क पर सोमवार की दोपहर डेढ़ बजे एक घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण गाड़ियों का काफिला काफी दूर तक हो गया था। इस दौरान जीरोमाइल के समीप लगे ट्रैफिक लाइट का भी उपयोग कुछ देर के लिए बंद हो गया था। जाम लगने का मुख्य कारण सड़क निर्माण होना बताया जा रहा है। मुख्य जाम रानी तालाब के पास लगा हुआ था। जाम लगने के कुछ ही देर के बाद सैकड़ों की संख्या में ट्रकों की लाइन लग गयी थी। हालांकि विक्रमशिला सेतु पर जाम नहीं रहने के कारण जाम जल्दी ही हटा दिया गया। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि जाम लगने की सूचना मिलने पर तुरंत यातायात पुलिस की टीम को भेजकर जाम हटा दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...