भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर। जीरोमाइल स्थित बस स्टैंड में कीचड़ ही कीचड़ है। हल्की बारिश के बाद यात्रियों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर यात्रियों में रोष है कि सुविधा के नाम पर इस बस स्टैंड में कुछ भी नहीं है। इस बस स्टैंड से सहरसा, सुपौल समेत अन्य जिलों के लिए बसों का परिचालन होता है। यात्रियों का कहना है कि मुख्य सड़क के पास जगह नहीं रहने के कारण बसों को पानी और कीचड़ में ही लगाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...