प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 15 -- प्रतापगढ़। मंडी परिषद के सचल दल में शामिल अफसर सोमवार रात को चेकिंग कर रहे थे। चिलबिला चौराहे पर अफसरों ने जीरा लदे डीसीएम को रोक कर चालक से मंडी शुल्क की रसीद मांगा। चालक कोई रसीद नहीं दिखा सका। अफसरों ने डीसीएम चालक से 36 हजार 388 रुपये जुर्माने के जमा कराए। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। सचल दल में मंडी सचिव अमित गुप्ता, मंडी सहायक नितेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...