गुड़गांव, जून 27 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. संजय कौशिक और कुलसचिव डॉ. संजय अरोड़ा ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यभार ग्रहण करने के बाद राज्यपाल के साथ पहली औपचारिक भेंट थी। तीनों के बीच तकरीबन एक घंटे तक चर्चा हुई। कुलपति ने राज्यपाल से विवि के कई मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। कुलपति ने राज्यपाल को सेक्टर-87 में 48 एकड़ जमीन पर बन रहे गुरुग्राम विश्वविद्यालय के नए परिसर के निर्माणकार्य से संबंधित जानकरी भी दी। उन्होंने राज्यपाल से विश्वविद्यालय को वैश्विक पहचान दिलवाने के लिए रोजगारपरक पाठयक्रम, प्लेसमेंट, स्टार्टअप, नैक मान्यता, राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ एम्ओयू समेत अपनी भावी योजनाओं के बारे में बताया। राज्यपाल ने उनकी ...