गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) की महिला कबड्डी टीम को लद्दाख में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए नहीं भेजा गया है। जिसको लेकर खिलाड़ियों ने नाराजगी है। खिलाड़ियों का आरोप है कि प्रति खिलाड़ी से 12 हजार हवाई जहाज का किराया मांगा गया। किराया नहीं देने पर टीम को प्रतियोगिता के लिए नहीं भेजा गया है। तीन कॉलेजों से 15 खिलाड़ी टीम में शामिल है: जीयू की महिला कबड्डी टीम में तीन कॉलेजों की 15 खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों का ताऊ देवी लाल स्टेडियम में दो कॉलेज के खेल प्रभारी की ओर से ट्रायल लिया गया। जिसमें खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए टीम में चयन किया गया। इसमें द्रोणाचार्य कॉलेज से चार, सेक्टर-52 कॉलेज से छह और सिधरावली कॉलेज से पांच महिला खिलाड़ी शामिल है। इन खिलाड़ियों की टीमों को 22 अ...