अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- अलीगढ़ । अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित प्रतिष्ठित श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल के दो छात्रों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-16 जीबी पंत ट्रॉफी के लिए किया गया है। चयनित छात्र 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक बरेली में स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आयोजित लीग में प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के क्रिकेट कोच रिंकू दीक्षित ने खिलाड़ियों की सफलता पर खुशी व्यक्त की। बताया कि आयुष और यश दोनों ही अत्यंत अनुशासित, मेहनती और खेल के प्रति समर्पित खिलाड़ी हैं। निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प ने इन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...