बरेली, नवम्बर 15 -- डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 5.0 की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जीबीसी 5.0 का आयोजन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। इसके लिए जिले को 15 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य को 21 विभागों में विभाजित किया गया है। सभी विभागों को समयबद्ध तरीके से एमओयू कराए जाने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि जिन विभागों को लक्ष्य आवंटित किया गया है, उनमें यूपीसिडा, पर्यटन, नगरीय विकास/बीडीए, उद्यानिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, सहकारिता, वन, एमएसएमई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, डेयरी विकास, चिकित्सा स्वास्थ्य, औषधि प्रशासन, आबकारी, उच्च शि...