नोएडा, सितम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकथॉन शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व 14 सितंबर को आयोजित ऑनलाइन राउंड में 108 टीमों ने पंजीकरण कराया। इनमें से चयनित 65 टीमें (57 सॉफ्टवेयर और 8 हार्डवेयर) अब विश्वविद्यालय परिसर में अपने प्रोटोटाइप प्रस्तुत कर रही हैं। प्रतिभागी छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों की चुनौतियों पर आधारित समाधान प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...