नोएडा, दिसम्बर 30 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में नौकरी व फीस धांधली के आरोपों का मामला चर्चा में है। वहीं, मंगलवार को स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन डॉ. चंदर कुमार सिंह ने कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है। पद से हटाए गए कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी पर अपने करीबी को कुल सचिव का प्रभार सौंपने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लोकायुक्त ने उन्हें संबोधित करते हुए नौ जनवरी को फाइल लेकर उपस्थित होने का आदेश दिया था, तो उन्हें आननफानन में क्यों हटा दिया गया। आरोप है कि फाइलों से छेड़छाड़ करने के लिए उन्हें पद से हटाया गया और अपने करीबी को कुलसचिव का चार्ज दे दिया गया। बताया कि सबंधित विभागों को आदेश जारी किया था कि वह फाइलों को वहीं सील कर दे। ...