गया, अप्रैल 28 -- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में अंग्रेजी विभाग की ओर से सोमवार को निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। 'द रोल ऑव डिजैस्टर मैनेजमेंट इन एम्पावरिंग द नेक्स्ट जेनेरेशन फॉर अ सेफ एण्ड बेटर फ्यूचर' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में हर्षिता मिश्रा व माही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पर अंजली कुमारी व श्रुति कुमारी रहीं। तृतीय स्थान पर श्रुति सिंह, अंजली कुमारी व सयेमा परवेज़ रहीं। प्रतियोगिता की संयोजक अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर चयनित सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...