गया, सितम्बर 8 -- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में एनएसएस इकाई, सेहत केन्द्र एवं विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व बंधुत्व दिवस को लेकर सोमवार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'विश्व बंधुत्व में आज का भारत विषय पर हुई प्रतियोगिता में छात्रा रिमझिम कुमारी, गीतांजलि, सिमरन कुमारी, साधना, नैना कुमारी, शिवानी सिंह, लक्ष्मी कुमारी, कोमल कुमारी एवं प्रियंका कुमारी ने अपने-अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका कुमारजी ने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएग। सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत भी किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल की अध्यक्षता में हुई। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख...