सुल्तानपुर, अगस्त 20 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के करेथा गोसरपुर गांव के एक युवक पर कुछ लोगों ने बोलेरो रोककर हमला कर दिया। पीड़ित की मां विद्यादेवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में घटना की जानकारी दी है। आरोप के मुताबिक 19 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे मनोज चौहान बोलेरो से घर लौट रहा था। जैसे ही वह भुलिया बाजार के पास पहुंचा, तभी पहले से मौजूद संगम, पूर्णमासी और शिवा निवासी ग्राम पलिया गोलपुर ने उसकी गाड़ी रुकवा दी और आरोपियों ने गाड़ी रोकते ही मनोज को भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लात-घूंसों व डंडों से बेरहमी से मारपीट की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...