बलिया, जनवरी 30 -- बलिया। बलिया-छपरा रेल खंड पर बुधवार की देर शाम बांसडीह रोड रेलवे स्टेशन का फाटक जीप की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंचे रेल कर्मचारियों ने मरम्मत किया। बताया जाता है कि डाउन गरीब नवाज एक्सप्रेस बलिया से छपरा की ओर जा रही थी। इसके लिए गेटमैन ने फाटक बंद कर रहा था। इसी बीच बंद हो रहे फाटक से निकलने के लिए चालक तेजी से जीप लेकर जाने लगा। इसी बीच उसकी जद में आकर फाटक टूट गया। घटना को अंजाम देने के बाद चालक गाड़ी लेकर भागने में कामयाब हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...