चम्पावत, जून 1 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग पर एक टैक्सी जीप ने साइकिल पर टक्कर मारकर एक व्यक्ति को चोटिल कर दिया। घायल को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे हायर सेंटर रेफर किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक टनकपुर- पूर्णागिरि मार्ग पर श्रद्धालुओं को लेकर टनकपुर आ रही जीप संख्या यूए 05टीए 54 35 ने साईकिल में टक्कर मार साइकिल सवार थवालखेड़ा गांव निवासी 46 वर्षीय गणेश सिंह महर पुत्र त्रिलोक सिंह को चोटिल कर दिया। जीप चालक ने उसे उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. मानवेंद्र शुक्ला ने बताया कि घायल के पैर ,पीठ व सिर में चोटआई है, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...