चम्पावत, मई 4 -- टनकपुर। जीप की चपेट में आने से एक अधेड़ चोटिल हो गया। जिसे उपचार के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जिसका उपचार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठूलीगाड़ में जीप की चपेट में आने से टनकपुर निवासी 63 वर्षीय ओमकार रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय रामकुमार रस्तोगी जीप की चपेट में आने से चोटिल हो गए। घायल को वाहन चालक उपचार के लिए टनकपुर उप जिला चिकित्सालय लाए। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। डॉ. उमर ने बताया कि घायल के पैर में चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...