सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- बरौंसा,संवाददाता। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र बरौंसा-बगियागांव मार्ग पर फायर स्टेशन जयसिंहपुर के समीप बोलेरो और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पलट गए। हादसे में बोलेरो चालक और उसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। कूरेभार थाने के चकिया निवासी जगदीश शनिवार दोपहर अपने भाई व बच्चों के साथ बोलेरो से पापर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। फायर स्टेशन जयसिंहपुर के निकट चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर के बाद दोंनो वाहन पलट गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी सीधी कर बोलेरो में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में बोलेरो चालक हरौरा बाजार निवासी मोहित और सवार जगदीश घायल हो गए। स्थानीय...