बगहा, नवम्बर 8 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय नगर के एक निजी विद्यालय में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की बेतिया प्रखण्ड इकाई की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने किया। बैठक में यू डायस में जीपी, इपी और ईपी पूरा करने पर ज़ोर दिया गया। जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि बार बार सूचित करने के बाद भी कुछ निजी स्कूल संचालक यू डायस में जीपी, इपी और एफपी में लापरवाही बरत रहे हैं जो बच्चों और स्कूल के हित में नहीं है। बैठक में सभी को दूसरे से आठवें तक नए नामांकित बच्चों को यू डायस में एंट्री के लिए फॉर्म भर कर बीआरसी में देने का सुझाव दिया गया। प्रखण्ड उपाध्यक्ष सह संत माइकल स्कूल के संचालक सुनील सिरिल ने अपने स्वागत संबोधन में एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर जोर...