वाराणसी, जनवरी 14 -- वाराणसी। सर्दी के मौसम में सुरक्षित और संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए रेलवे ट्रैक की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग नियमित रूप से की जा रही है। इसकी निगरानी के लिए ट्रैकमैन को ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर दिए गए हैं। इससे पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैक में हुई कमियों की जानकारी देना आसान हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 1216 जीपीएस ट्रैकर उपलब्ध हैं। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि इस उपकरण में तीन शार्टकट बटन होते है, जिसमें समय की जानकारी के साथ सुपरवाइजर को कॉल कर त्वरित सूचना देने में सुविधा होती है। इस ऑनलाइन मॉनीटरिंग से पेट्रोलमैन के रियल टाइम लोकेशन तथा पेट्रोलिंग गति की जानकारी मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...