प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- कोतवाली की पुलिस टीम ने बुधवार को एक कार चोर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम के मुताबिक 28 सितंबर को दक्षिणी लोकपुर के शिवपुर निवासी अवनीश सिंह ने सूचना दी थी कि उनकी कार देर रात किसी ने चोरी कर ली। नैनी कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने कार में लगे जीपीएस की मदद से कार को ट्रेस किया और चोर की पहचान शुभम मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा निवासी बेलहा थाना खीरी के रूप में हुई। उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...