साहिबगंज, नवम्बर 29 -- बरहड़वा। श्रीकुंड पंचायत भवन में जीपीएल आयोजन समिति की बैठक चेयरमैन अफीफ अमसल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि जीपीएल सीजन-8 का शुभारंभ 20 दिसंबर से होगा। फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा। इस बार साहिबगंज व पाकुड़ जिले की 32 पंचायत टीमें भाग लेंगी। विजेता टीम को रॉयल एनफील्ड क्लासिक और उपविजेता को टीवीएस अपाचे बाइक दी जाएगी। पिछले साल दरियापुर पंचायत टीम विजेता बनी थी। मौके पर श्रीकुंड पंचायत मुखिया काबिल अहमद, रियाज राजा, इमदादुल हक, आफताब आलम, नाजिम खान, शाहबाज आलम, नवीद अंजुम, इसराइल शेख, अजहर, हनीफ, राकिमूल, अखलाकुर, शाकिर, तोफाइल, फरोग अहसान आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...