अलीगढ़, मई 15 -- फोटो.. रामघाट रोड स्थित होटल में की प्रेसवार्ता मांगे नहीं मानी तो कलेक्ट्रेट तक होगा पैदल मार्च डीएम को सीएम के नाम दिया जाएगा ज्ञापन अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले संगठन के जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के की अध्यक्षता में ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार को रामघाट रोड स्थित होटल में प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। वार्ता में समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। डॉ. प्रशांत शर्मा ने आरोप लगाया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है। पांच करोड़ का जीपीएफ घोटाला एक जांच का विषय बन गया है। वर्षों से जांच पर जांच चल रही हैं। अधिकारी अपने को बचाने का काम कर रहे हैं। घोटाले में शिक्षकों को फंसाने की सूची दिन प्रति दिन बढ़ती चली ...