प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 22 -- कुंडा, संवाददाता। राजस्व विभाग के अधिकारियों के मनमानी रवैये के चलते रिटायर लेखपाल को उसके जीपीएफ खाते का रुपया नहीं मिल रहा है। अब उसका भाई तहसील के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। कालाकांकर के तिवारीपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों से शिकायत की। उन्होंने बताया कि उसके बड़े भाई रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव कुंडा तहसील में लेखपाल रहे। वह 31 जुलाई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। लेकिन उनके जीपीएफ खाते का पैसा नहीं मिला। उनका कहना है कि पैसे नहीं मिलने, बेटी की शादी की चिंता में वह बीमार हो गए और मानसिक रूप से परेशान हो गए। एक सप्ताह से आईसीयू में भर्ती है। आरोप है कि तहसील के एक अधिकारी के हस्ताक्षर के बगैर जीपीएफ का पैसा नहीं मिल रहा है। वह जिम्मेदार अधिकारी जीपीएफ की फाइल पर हस्ताक...