गाजीपुर, नवम्बर 3 -- गाजीपुर। नोनहरा गांव में हजरत सैयद मोहम्मद जान शाह उर्फ जीन बाबा का उर्स पांच नवंबर को मनाया जाएगा। जिसमें सुबह कुरानखानी, दोपहर एक बजे से चादरपोशी होगी। इसके बाद राही बाबा के निवास स्थान पर देर शाम चार बजे से विशाल लंगर (भंडारे )और खानकाही कौवाली आयोजन किया गया है। यह जानकारी महबूब अली शाह कालंद्री (राही बाबा) ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...