बाराबंकी, मई 10 -- रामनगर। रामनगर थाने के बंजरिया मजरे मधवा जलालपुर का है। यंहा के निवासी विश्वनाथ, रामशरण, भोलानाथ आदि सिंचाई के लिए जीन पाइप बिछाए थे। वहीं के रहने वाले हरिओम वर्मा मोटरसाइकिल से कड़ाकापुर सब्जी खरीदने जा रहे थे। रास्ते में सड़क पर बिछे प्लास्टिक के जीन पाइप पर से मोटरसाइकिल निकालते समय पाइप फट गया। इस बात से नाराज होकर रामशरण आदि ने हरिओम के साथ मारपीट शुरू कर दी। हरिओम ने जब पाइप की क्षतिपूर्ति के लिए पैसे देने की बात कही तो आरोपियों ने उनका मजाक उड़ाया। इसके बाद एक आरोपी ने खुरपे से हरिओम के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...