नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना करने और पैदावार में 30 फीसदी तक वृद्धि के लिए जीनोम संवर्धित चावल की दो नई किस्में जारी की। इनमें भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा विकसित पहली जीनोम संवर्धित चावल डीआरआर धान 100 (कमला) और पूसा डीएसटी चावल-एक किस्म शामिल है। नई दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह दोनों किस्में किसानों को जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएंगी। नई किस्मों से चावल की पैदावार 20 से 30 प्रतिशत बढ़ जाएगी। जल संरक्षण होगा और चावल की खेती से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी आएगी। नई किस्मों को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और केरल सहित प्रमुख चावल उत्पादक राज्यों के लिए अनु...