संभल, जुलाई 13 -- कोतवाली के जारई रोड पर तहसील के पास वृद्ध की जीने से गिरकर घायल हो गया। सरकारी अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जारई रोड निवासी अशोक कुमार 70 वर्ष पुत्र रोशन लाल शनिवार की रात 1:00 बजे टॉयलेट करने के लिए उठा था। वह जीने से नीचे जा रहा था कि अचानक गिर गया। वृद्ध के गिरने की आवाज सुनकर परिजन उठे तो देखा वह घायल अवस्था में पड़ा हुआ है । परिजन 108 से तुरंत उसे सरकारी अस्पताल लाए। सरकारी अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । ब्रज की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...