शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- रोजा, संवाददाता। आल्हागंज थाना क्षेत्र के ठिंगरी गांव निवासी एक मिठाई कारीगर की रोजा में मौत हो गई। वह अपने बहनोई रामकिशोर के यहां आदर्श नगर कॉलोनी आया था। गुरुवार सुबह जीने से उतरते समय उसका पैर फिसल गया। गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे पहले निजी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय चेतराम के रूप में हुई है। वह पहले बहनोई की मिठाई की दुकान पर काम करता था, फिलहाल गांव में रह रहा था। मौत की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। चेतराम के निधन पर परिजनों में कोहराम मच गया। उनके रिश्तेदार परविंदर, जो कृष्णा एकेडमी में प्रशासनिक प्रबंधक हैं, ने बताया कि मृतक के बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...