मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- विकास पुत्र किरणपाल निवासी बेहड़ा अस्सा ने थाना सिखेड़ा मे तहरीर देकर बताया कि वह जीनस पेपर मील मे मशीन पर पेपर कटिंग का कार्य करता है। मंगलवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद फैक्ट्री से बाहर निकला तो बाइक गायब मिली। इसकी सूचना पीड़ित ने फैक्ट्री के एचआर को दी। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान एक व्यक्ति बाइक को चुरा कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।पीड़ित की तहरीर के आधार पर सिखेड़ा पुलिस जाँच मे जुट गयी है। वही सिखेड़ा क्षेत्र स्थित सरल फैक्ट्री के बाहर से मोहित पुत्र विजयपाल निवासी अमरोहा की बाइक चोरी हो गई। सिखेड़ा पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है वह जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...