मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा, सरोज कुमार। विधानसभा चुनाव में जिले की चोर सीटों में से तीन जदयू और एक राजद की झोली में जाने के बाद पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और राजनीति में रुचि रखने वाले लोग हार- जीत के अंकगणित का आकलन करने में जुट गए हैं। आलमनगर विधानस सीट से लगातार आठवीं बार जीत हासिल करने वाले जदयू के नरेन्द्र नारायण यादव और बिहारीगंज से जीत का हैट्रिक लगाने वाले जदयू के निरंज कुमार मेहता की जीत का दायरा भी इस बार बड़ा हो गया। हालांकि मधेपुरा से जीत का चौका लगाने वाले राजद के प्रो. चंद्रशेखर और सिंहेश्वर से अपनी खोई जमीन वापस पाने वाले जदयू के रमेश ऋषिदेव की जीत के मतों का अंतर इस बार कम हो गया। आलमनगर विधानसभा सीट से जदयू के नरेन्द्र नारायण यादव को वर्ष 2020 के चुनाव में अपने निकटतक प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी नवीन कुमार से 28680 मतो...