दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा। दरभंगा जिले में एनडीए ने सभी 10 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महागठबंधन को शून्य पर आउट कर एनडीए कार्यकर्ताओं ने साबित कर दिया है कि देश के साथ-साथ बिहार में एनडीए की स्वीकार्यकता और लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ये बातें दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने शनिवार को कही। उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों की ऐतिहासिक जीत के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ सम्पूर्ण जिले की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जाति-धर्म की सीमा से उठकर जिलेवासियों ने जिस तरह से विकास के नाम पर अपना समर्थन दिया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। यहां की जनता ने एम्स, एयरपोर्ट, तारामंडल, आईटी पार्क, मखाना बोर्ड जैसे विकास कार्यों के नाम पर केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की वाप...